1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 May 2020 12:07:07 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच आखिरकार भारतीय रेल ने ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी। मंगलवार, 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देशभर के 15 बड़े शहरों के लिए प्रारंभिक चरण में ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों में बुकिंग आज शाम से शुरू हो जाएगी। इस बीच देश में अब हवाई सेवा शुरू करने के भी संकेत मिल रहे हैं। कुछ रेलवे की ही तर्ज पर हवाई सेवा भी जल्द शुरू की जा सकती है।
रेलवे सेवा शुरू होने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार शुरुआती तौर पर एअर इंडिया की सर्विस को शुरू कर सकती है, जो कि चिन्हित एयरपोर्ट पर ही शुरू होगी। इसके लिए जैसे रेल यात्रा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, वैसे ही कुछ नियम इसके लिए भी बनाए जा सकते हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने भी इसी तरह का संकेत दिया था।
पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी बयान दिया था कि दिल्ली एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार है। वहीं कई एयरपोर्ट पर अथॉरिटी द्वारा चेकिंग भी की गयी है। ऐसे में अगर 17 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस तरह की सर्विस शुरू होती है, तो एयरपोर्ट शुरू किए जा सकते हैं। हालांकि देश के दिल्ला, मुबंई, चेन्नई जैसे तमाम बड़े शहर रेड जोन में हैं। ऐसे में अगर ग्रीन जोन के लिए सेवा शुरू भी की जाती है तो बड़े शहरों में इसे चलाने में मुश्किल आ सकती है।