रेलकर्मी की पत्नी की हत्या का हुआ खुलासा, पति ने ही दिया था घटना को अंजाम

रेलकर्मी की पत्नी की हत्या का हुआ खुलासा, पति ने ही दिया था घटना को अंजाम

AURANGABAD: रेलवे कर्मी की पत्नी की गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला गैंगरेप का नहीं था बल्कि मृतका के पति ने ही यह सारा नाटक रचा था। उसने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी का कहना है कि पत्नी और सास से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया था।


औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के भरूब में एक नवम्बर को कथित गैंगरेप के बाद हत्या कर शव को नंगी हालत में छोड़ दिये जाने के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मामला गैंगरेप का था ही नही बल्कि मृतका के पति ने ही सारा नाटक रचा था। उसी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद मामले को अलग रंग देने के लिए सारा नाटक रचा था। इस मामले में पुलिस ने रेल ड्राइवर पति को गिरफ्तार किया है। हालांकि घटना के वक्त ग्रामीणों एवं परिजनों ने  गैंगरेप के बाद हत्या किये जाने की आशंका जताई थी लेकिन मामले का खुलासा होने के बाद अब सबने चुप्पी साध ली है। 


पूरे मामले का खुलासा करते हुए औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकी देवी की हत्या अपराधियों ने नहीं बल्कि उसके पति सुमन पटेल, सास और दोस्त ने मिलकर की थी और घटना को अलग रंग देते हुए यह कहा था कि दुष्कर्म कर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो सब कुछ सामने आ गया।


मृतका रिंकी देवी के भाई आदित्य राज के आवेदन पर ओबरा थाना में भादवि की धारा-304(बी)/34 के तहत कांड संख्या-275/21 दर्ज किया गया था। मामले में मृतका के पति सुमन पटेल, सास लालवती कुंवर, सुमन पटेल के दोस्त सिकन्दर यादव और अन्य अज्ञात को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोपी बनाया गया था। मृतका के पति सुमन पटेल को गुप्त सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम में शामिल ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वही मृतका के पति सुमन पटेल ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सुमन पटेल ने बताया कि बच्चा नहीं होने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया था। वह अपनी पत्नी और सास से काफी परेशान रहता था।