DESK: विशाखापटनम में गैस रिसाव के बाद अब इस तरह की घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी हुई है. यहां पर एक पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. सात मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है.
तीन की स्थिति नाजुक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जो मिल है वह तेतला गांव में स्थिति है. वही पर आज दोपहर में गैस का रिसाव हुआ है. सात मजदूरों में से तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रायगढ़ एसएसपी के मुताबिक मिल में टंकी साफ करते समय यह घटना हुई है.
चलाने के लिए किया जा रहा था साफ
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण प्लांट बंद था, लेकिन छूट मिलने के बाद इसको चालू किया जाना था. इसको लेकर ही सात मजदूर सफाई कर रहे थे. इस दौरान ही गैस का रिसाव हुआ और सात मजदूर बेहोश हो गए. गार्ड ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण में डर का माहौल है. बता दें कि विशाखापटनम में गैस रिसाव में 11 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग बीमार है. इस हादसे के बाद सीएम ने मुआवजे का एलान किया है. कहा कि परिजनोंं को एक-एक करोड़ रुपए दिया जाएगा.