पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 08:21:03 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की सबसे बड़ी मुख्य विरोधी पार्टी राजद विधायक के भाई से जुड़ीं हुई निकलकर सामने आ रही है। पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोथवां स्थित घर समेत कई ठिकानों प पुलिस ने छापेमारी की है।
दरअसल, राजद के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव पर यह आरोप है कि इन्होंने पटना एम्स के एक अधिकारी पर गोलीबारी करवाई थी और उन्हें धमकी भी दिया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और काफी लंबे समय से इनकी खोजबीन जारी थी। इसके बाद अब यह एक्शन देखने को मिला है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी हुई है और इस रेड में तीन बंदूक बरामद किया गया है। जिसका कोई लाइसेंस नहीं मिला है। अब पुलिस ने इसको जप्त कर लिया है। इसके अलावा इस छापेमारी में 11 लाख रुपया से अधिक की बरामदगी हुई है। इसके अलावा एक नोट गिनने की एक मशीन भी जप्त की गई है।
इसके अलावा पुलिस की इस छापेमारी में भारी संख्या में पुराने स्टांप बरामद किए गए हैं और इसके अलावा जमीन से संबंधित कई कागजात भी मिले हैं। उसे भी जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बहुत सारे फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं जिसमें पैसे का लेनदेन का मामला है। इसके साथ ही साथ पुलिस ने वहां से कई और संदिग्ध सामान बरामद किया है।
मालूम हो कि, पिंकू यादव के नाम एम्स के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी पर गोली चलवाने के मुख्य मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया था और न्यायालय से वारंट लेने के बाद उनके यहां छापेमारी की गई। इससे पहले पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोथवां स्थित घर में पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर के लिये निकले थे। इसी बीच खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी के उपर फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। इस मामले में खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि पिंकू घटना के बाद से ही पटना छोड़कर भाग निकला।