1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 May 2020 11:34:37 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने सरकार से पूछा कि लॉकडाउन कब खत्म होगा. ऐसे में कारोबारियों को नुकसान हो रहा है. सरकार राहत पैकेज दें.
राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बरते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा और लॉकडाउन को लेकर सवाल उठाया. पूछा कि अब सरकार को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है, जनता को बताना होगा कि आखिर लॉकडाउन कब खुलेगा? लोगों को बताना जरूरी है कि किस परिस्थिति में लॉकडाउन खोला जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना संकट की स्थिति गंभीर हो गई है. ऐसे में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि प्रवासी मजदूरों को आने का ट्रेन का किराया कांग्रेस देगी. लॉकडाउन में 1947 के बाद देखा जा रहा है कि लोग अपने घर जाने के लिए मासूम बच्चों के साथ पैदल घर जा रहे हैं. ऐसे देख मन विचलित हो जा रहा है.