भाई साहब ये Indi गठबंधन है या दलित विरोधी संगठन? राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर मांझी ने बोला हमला

भाई साहब ये Indi गठबंधन है या दलित विरोधी संगठन? राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर मांझी ने बोला हमला

PATNA: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से पूरे देश में जाति की राजनीति तेज हो गई है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल हों विपक्ष की पार्टियों सभी खुद को दलित और अतिपिछड़ों का हिमायती बता रहीं हैं। इसी बीच बिहार में दलितों के नेता मानें जाने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल कह रहे हैं कि जिस दलित विधायक को कांग्रेस ने टिकट देने से मना कर दिया उसे बीजेपी ने तुरंत दे दिया।


दरअसल, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक्स पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए मांझी ने लिखा कि, ‘सदन में नीतीश जी दलितों को अपमानित करें, राहुल गांधी जी दलितों के टिकट काटने की बात करें, RJD वाले दलितों को उनका अधिकार ना दें। भाई साहब ये Indi गठबंधन है या दलित विरोधी संगठन? मुझे जितना अपमानित करना है कर लिजिए पर हाथ जोड़कर निवेदन है कि देश के दलितों को और बेईज्जत मत किजिए’।


हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक्स पर राहुल गांधी का जो वीडियो शेयर किया है वह राजस्थान का बताया जा रहा है। राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी कह रहे हैं कि जिस दलित विधायक का टिकट कांग्रेस ने काट दिया उसे बीजेपी ने तुरंत टिकट दे दिया। राहुल ने कहा कि, ‘राजस्थान में हमारा जो दलित विधायक था कांग्रेस पार्टी ने उसको टिकट नहीं दिया। हमने कहा कि ऐसे आदमी को हम कांग्रेस पार्टी में टिकट नहीं देने वाले हैं, बीजेपी ने एकदम उसको उठा लिया। उनकी सोंच यही है, इसीलिए आज नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है सिर्फ गरीब हैं’।