रघुवंश प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- नीतीश को महागठबंधन में लाने के लिए राजद में भी लड़ाई लड़ने को हैं तैयार

रघुवंश प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- नीतीश को महागठबंधन में लाने के लिए राजद में भी लड़ाई लड़ने को हैं तैयार

PATNA:  राजद के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज बड़ा बयान दे दिया हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन में आने को तैयार हैं तो उनके लिए वह राजद में लड़ाई भी लड़ सकते हैं. अभी तक सिर्फ रघुवंश प्रसाद ने नीतीश को महागठबंधन में आने के लिए ही कहते थे, लेकिन आज वह पार्टी में किसी भी हद तक जाने को लेकर तैयार होने की बात कह दी हैं.


जन नेता हूं राज्यसभा क्यों जाऊंगा

कुछ दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उस बयान को बताया जा रहा था कि वह पार्टी में राज्यसभा जाने के लिए दबाव दे रहे हैं. लेकिन आज इसको खारिज कर दिया और कहा कि 5 बार लोकसभा जा चुका हूं. मुझे राज्यसभा नहीं जाना हैं. मैं जन नेता हूं. राज्यसभा क्यों जाऊंगा.

लालू को लिखा था लेटर

12 जनवरी को लालू यादव को लिखे अपने पत्र में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी की तरफ से तय किए गए कार्यक्रम पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया था. रघुवंश बाबू ने कहा था कि साल 2020 बिहार में चुनाव का साल है और यह आरजेडी के लिए भी निर्णायक स्थिति है. ऐसे में पार्टी संघर्ष और कार्यक्रम से पीछे कैसे हट सकती है. बिना देरी के हर स्तर पर समितियों और वर्ग संगठन के गठन और उसपर लगातार चर्चा की जरूरत बताई. सत्ताधारी पक्ष की तरफ से आरजेडी पर किए जा रहे हैं लगातार हमलों का जवाब नियमित तौर पर नहीं दिए जाने को भी रघुवंश बाबू ने गंभीर बताया था  रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह के साथ-साथ तेजस्वी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर दिए थे.