रघुवंश ने बताया कैसा है नीतीश का बिहार : शराबबंदी के नाम पर मुंह सूंघा जा रहा और मानव श्रृंखला के लिए काम ठप्प

रघुवंश ने बताया कैसा है नीतीश का बिहार : शराबबंदी के नाम पर मुंह सूंघा जा रहा और मानव श्रृंखला के लिए काम ठप्प

PATNA : नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन में लेने की कई बार वकालत कर चुके आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज नीतीश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। तेजस्वी की मौजूदगी में कर्पूरी जयंती समारोह के मंच से रघुवंश प्रसाद सिंह के निशाने पर नीतीश कुमार रहे हैं।


रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया है कि नीतीश कुमार का बिहार कैसा है। बकौल रघुवंश मानव श्रृंखला के नाम पर अफसरों ने बिहार में सभी कामकाज ठप करवा दिया। नीतीश कुमार के आदेश के मुताबिक जो मानव श्रृंखला में खड़ा नहीं हुआ उसे यहां करवाने के नाम पर धमकी दी गई। सरकार की तरफ से चलाई जा रही जल जीवन हरियाली अभियान को पाखंड बताते हुए कहा कि नदी और तालाब सूख रहे हैं और नीतीश सरकार जल जीवन हरियाली पर डुगडुगी बजा रही है।


रघुवंश सिंह ने कहा है कि बिहार के थानों से लेकर पुलिस लाइन तक में शराब मिल रही है और शराबबंदी के नाम पर सरकार लोगों का मुंह सुंघवाने का क्या कर रही है। रघुवंश ने आरोप लगाया कि नीतीश अपनी तारीफ सुनने में व्यस्त हैं। नीतीश कुमार को हिटलर के रास्ते पर बताते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में सुशासन के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है।