रघुवंश बाबू ने CAA के खिलाफ उठाया झंडा, काला कानून बता बोला हमला

रघुवंश बाबू ने CAA के खिलाफ उठाया झंडा, काला कानून बता बोला हमला

HAJIPUR: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार के नए नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताकर हमला बोला है। वैशाली के भगवानपुर में उन्होंने कहा कि सरकार के इस काले कानून के विरोध में कल राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया है। जिसका लोगों से व्यापक समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि यह कानून जनहित के खिलाफ है ऐसे में बिहार बंद के दौरान सरकार के इस कानून का खिलाफत किया जाएगा। जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तब तक राजद इसका विरोध करता रहेगा।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस नए कानून से देश-विदेश में इसकी आलोचना हो रही है, लेकिन सरकार इससे बेपरवाह है। उन्होंने कहा कि इससे देश के माथे पर कलंक लग रहा है।