राघोपुर में तेजस्वी का जबरदस्त विरोध, सड़क-कॉलेज और बैंक की मांग को लेकर लोगों ने काफिले को रोका

राघोपुर में तेजस्वी का जबरदस्त विरोध, सड़क-कॉलेज और बैंक की मांग को लेकर लोगों ने काफिले को रोका

VAISHALI: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को राघोपुर में लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। पक्की सड़क की मांग को लेकर महादलित टोले के लोगों ने उनके काफिले को रोका। बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव आज अपने चुनावी क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे। तेजस्वी यादव के सामने ही लोगों ने भारी बवाल मचाया। 


तेजस्वी क्षेत्र की विकास योजनाओ के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे तभी रास्ते में ही महादलित टोले के लोगो ने सड़क पर बैठ गये और  तेजस्वी के काफिले को रोक दिया और जमकर हंगामा मचाया। लोगों के हंगामे को देखते हुए सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश करने लगे। 


दरअसल स्थानीय महादलित टोले की सड़क की मांग को लेकर लोग विरोध कर रहे थे। लोगों का आरोप था की 34 साल से बने महादलित टोले के लिए एक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है  जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि हमलोगो को सड़क चाहिए  हमारे बच्चे कीचड़ में आते जाते है। मलिकपुर के महादलित बस्ती में सड़क की मांग वे लगातार कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है।


 लोगो को समझा बुझाकर तेजस्वी यादव का काफिला कुछ दूर ही बढ़ा ही था कि छात्रों के एक गुट ने तेजस्वी के काफिले को रोक दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। राघोपुर में डिग्री कालेज और सरकारी बैंक की मांग वाली तख्ती हाथ में लिए छात्र तेजस्वी यादव के सामने ही विरोध करने लगे। विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि उन्हें कॉलेज और बैक चाहिए। राघोपुर इतना बड़ा इलाका है लेकिन यहां एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है और ना ही सरकारी बैंक ही यहां है।