राघोपुर की जनता को तेजस्वी की बड़ी सौगात, पटना से जोड़ने वाले पीपापुल का किया उद्घाटन

राघोपुर की जनता को तेजस्वी की बड़ी सौगात, पटना से जोड़ने वाले पीपापुल का किया उद्घाटन

PATNA CITY: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना सिटी के कच्ची दरगाह पहुंचे। जहां पक्की दरगाह में करोड़ों की लागत से बने पीपापुल का उन्होंने उद्घाटन किया। जिसके बाद अब राघोपुर के लोगों को गंगा पार आने-जाने के लिए सुगम रास्ता मिल गया। पीपापुल के उद्घाटन के बाद तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की ओर रवाना हो गये। 


राघोपुर में भी उन्होंने कई बड़ी सौगाते दी। इस दौरान कई विधायक और राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि पहले से पीपापुल कच्ची दरगाह में बना हुआ है और दूसरा पीपापुल पक्की दरगाह में बनाया गया है। इसी का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज किया है। कच्ची दरगाह में बने पीपा पुल को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में बनवाया था। वही अब उसी पीपा पुल को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक दूसरा पीपा पुल का उद्घाटन आज किया है। नये पीपापुल की सौगात मिलने से राघोपुर के लोग काफी खुश है। उनमें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।