BIHAR NEWS : रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराया पुलिस वाहन; दो दारोगा सहित चार लोग घायल

BIHAR NEWS : रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराया पुलिस वाहन; दो दारोगा सहित चार लोग घायल

GOPALGANJ : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं होती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है। जहां अरार गांव के समीप एनएच 27 पर ट्रक से पुलिस की बोलेरो जाकर टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार दो दारोगा सहित चार लोग जख्मी हो गए। वहीं सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए।


जानकारी के अनुसार, टेक्निकल सेल में तैनात दारोगा दिनेश कुमार यादव व दारोगा दर्पण सुमन बरौली में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही उनकी बोलेरो अरार गांव के समीप पहुंची कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बोलेराे सवार दारोगा दिनेश कुमार यादव, दारोगा दर्पण सुमन व सिपाही धमेंद्र सिंह व हिरासत में लिए गए सारण जिले के रिविलगंज निवासी पंकज कुमार जख्मी हो गए। 


उधर हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने बोलेराे सवार सभी को बाहर निकला कर ई रिक्शा की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंंसी वार्ड में लेकर पहुंचे। यहां सभी घायलों का उपचार चिकित्सक कर रहे है। वहीं हादसे में जख्मी दारोगा दिनेश कुमार यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।