राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

DESK :राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. फ्रांस के अरबपति कारोबारी  ओलिवियर दसॉ के मौत के बात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने शोक जताया है. 

कारोबारी  ओलिवियर दसॉ की कंपनी फाइटर प्लेन राफेल भी बनाती है. ओलिवियर दसॉ की उम्र 69 साल थी और वह फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे. ओलिवियर दसॉ फ्रांसीसी उद्योगपति सर्ज दसॉ के पोते थे.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ओलिवियर दसॉ रविवार को छुट्टियां मनाने गए थे, तभी उनका निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनकी मृत्यु हो गई. उनके साथ ही हेलिकॉप्टर का पायलट भी इस दुर्घटना में मारा गया है. 

दसॉ नेशनल एसेंबली के लिए साल 2002 में चुने गए थे और फ्रांस के ओइस एरिया का प्रति निध‍ित्व करते थे. रिपब्लिकन पार्टी के सांसद दसॉ की संपत्त‍ि करीब 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर है.