राबड़ी आवास पहुंचे दीपांकर भट्टाचार्य, सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी से कर रहे बातचीत

राबड़ी आवास पहुंचे दीपांकर भट्टाचार्य, सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी से कर रहे बातचीत

PATNA :  विधानसभा चुनाव में 30 सीटों का एलान कर महागठबंधन को झटका देने के बाद माले के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर माले की ओर से सम्मानजनक सीटों की मांग की जा रही है. इसी मुद्दे पर बातचीत करने को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे हैं.


आपको बता दें कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद माले ने भी राजद को बुधवार को तगड़ा झटका दिया था. क्योंकि सीट बंटवारे की तस्वीर साफ़ नहीं होने के कारण सीपीआई एमएल ने 30 विधानसभा सीटों का एलान कर दिया है. पार्टी की ओर से सीटों की पहली सूची जारी कर दी गई है. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा-माले और राष्ट्रीय जनता दल के बीच राज्य स्तर पर कई राउंड की बातचीत चली. माले अपनी सीटों की संख्या घटाकर 30 कर ली थी. संपूर्ण तालमेल की स्थिति में इन प्रमुख 30 सीटों में से भी 10 सीटें और भी कम करते हुए हमने  20 प्रमुख सीटों पर हमारी दावेदारी स्वीकार कर लेने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन इसपर बात नहीं बनी.


राजद की ओर से माले के लिए जो सीटें प्रस्तावित की गईं हैं. उनमें माले के सघन कामकाज, आंदोलन व पहचान के पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा आदि जिलों की एक भी सीट शामिल नहीं है. ऐसे में जब पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू ही होनेवाला है, तो माले ने पहली सूची जारी कर दी, जो इस प्रकार है -