राबड़ी देवी से मिले बेलहर विधायक, मिलकर लिया आशीर्वाद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Oct 2019 01:17:27 PM IST

 राबड़ी देवी से मिले बेलहर विधायक, मिलकर लिया आशीर्वाद

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा उप चुनाव जीतने के बाद राजद के बेलहर विधायक रामदेव यादव आज पटना पहुंचे. यादव राबड़ी देवी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. 

यादव ने मिलकर राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान राबड़ी ने जीत पर उनको बधाई दी. इससे पहले सिमरी बख्तियारपुर के विधायक भी जीतने के बाद राबड़ी देवी से मिले थे.  फिर लालू प्रसाद से मिलने के रांची के रिम्स गए थे. 

बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव ने जेडीयू कैंडिडेट लालधारी यादव को मात दी थी. जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव को जदयू ने मैदान में उतारा था. बता दें कि बिहार में हुए विधानसभा के पांच विधानसभा सीटों में राजद ने दो सीटे जीती थी.