1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Mar 2020 12:36:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधान परिषद में बीजेपी के रवैया से भड़की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज पीएम मोदी पर सीधा हल्ला बोल दिया. राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने शादी कर पत्नी को क्यों छोड़ दिया हैं.
लालू के चूहा बोलने पर भड़की
शून्यकाल में जब सुबोध राय के चूहा को कैद करने पर बीजेपी के रजनीश बोले कि यह चूहा को बंद रखे हैं इनपर तो कार्रवाई होनी चाहिए. सुबोध राय बोले कि यह चूहे तो फाइल को खा जा रहे है. इस पर रजनीश बोले कि चूहा तो जेल में बंद हैं. जिसके बाद राबड़ी देवी भड़क गई और कहा कि पीएम मोदी ने शादी कर पत्नी को क्यों छोड़ दिया है. एक महिला को पीएम मोदी क्यों सता रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी सदस्यों को जवाब देना चाहिए. पहले अपने घर तो संभाले फिर दूसरे को देखें, बार-बार यह बात बोलते हैं.
मुस्कुराते रहे सीएम नीतीश कुमार
राबड़ी देवी की यह बात सुन सदन में मौजूद सीएम नीतीश कुमार मुस्कुराते रहे हैं. बता दें कि आज राजद एमएलसी सुबोध राय चूहा लेकर सदन पहुंचे . इस दौरान वह बोल रहे कि बिहार में शराब पीने वाला, शिक्षकों की फाइल काटने वाला, बांध काटने और दवा खा जाने के आरोपी चूहा को पकड़कर लाए है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस चूहे को बिहार सरकार आजतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसलिए इसको पकड़कर लाए हैं. इसको सजा मिलनी चाहिए.