राबड़ी आवास पर कोरोना टेस्टिंग, पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों की हो रही जांच

राबड़ी आवास पर कोरोना टेस्टिंग, पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों की हो रही जांच

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना के तेज संक्रमण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर आज तमाम सुरक्षाकर्मियों और हाउस गार्ड्स की कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपनी मां के  आवास पर ही रहते हैं लिहाजा उनके भी सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी देवघर के दौरे से आज पटना वापस आए हैं। मधुपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए तेजस्वी कल झारखंड के हुए थे। तेजस्वी यादव कल दिल्ली से पटना पहुंचे और पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए झारखंड गए थे। आज सुबह उन्होंने देवघर के बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी। 


कोरोना की पहली लहार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर कई सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए थे। राबड़ी देवी के आवास के ठीक पास ही मुख्यमंत्री आवास भी है। मुख्यमंत्री आवास में बीते साल कई सुरक्षाकर्मियों को संक्रमित पाया गया था। खुद मुख्यमंत्री की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इस बार विशेष सतर्कता के तहत वीआईपी की सुरक्षा में लगे गार्ड्स और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है।