थोड़ी देर बाद राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरेंगे मीसा और फैयाज

1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 May 2022 11:14:11 AM IST

थोड़ी देर बाद राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरेंगे मीसा और फैयाज

- फ़ोटो

PATNA: राज्‍यसभा चुनाव 2022 को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। गुरुवार को राष्‍ट्रीय जनता दल ने राज्‍यसभा चुनाव के लिए 2 प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा की। आपको बता दें, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा भरने वाले हैं। ये दोनों प्रत्‍याशी आज यानी शुक्रवार को 11:30 बजे राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन कराएंगे। राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से आज राजद के दोनों उम्मीदवार फैयाज अहमद और मीसा भारती थोड़ी देर बाद नॉमिनेशन करने के लिए पहुंचेंगे। 


फैयाज अहमद राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं और 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास अपने परिवार के साथ पहुंचे। फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि खुशी तो है लेकिन जिम्मेदारियां भी बड़ी है। नाम को लेकर जो सस्पेंस था, उस सस्पेंस पर भी फैयाज अहमद ने कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि लालू प्रसाद यादव मुझे राजसभा भेजेंगे। हालांकि अब नहीं भेज रहे हैं तो पूरी ईमानदारी से काम को निभाऊंगा।