राजधानी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से दो मजदूरों की हुई मौत

राजधानी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से दो मजदूरों की हुई मौत

PATNA : खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है। जहां सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस मामले में दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। उसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके साथ ही इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आस- पास के लोगों में इस मामले की चर्चा तेज है। 


मिली जानकारी के मुताबिक, पटना सिटी में प्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है। जिसका बाद दोनों मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने एनमसीएच भेज दिया है। यह पूरा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र की है। जहां एक नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी जिसमे दो मजदूर उस सफाई में लगे हुए थे,अचानक एक मजदूर उस टैंक के गड्ढे में डूब गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर भी गया लेकिन वो भी हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी।


उधर, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच उन दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनो मजदूर हाजीपुर के जन्दाहा के रहने बाले बताए जा रहे है।