राजधानी में घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर की हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी

राजधानी में घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर की हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जिस दिन हत्या, लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर की हत्या कर डाली है। उसके बाद ये लोग बड़े ही आसानी से हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा में शुक्रवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े कंचनपुर निवासी रूना कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बिहटा-जिनपुरा मार्ग में गौरैया स्थान स्थित एक मकान में हुई। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की बाइक मौके पर छूट गई। लेकिन, वो लोग हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। 


बताया जाता है कि, तीन की संख्या में आए अपराधियों ने भीड़-भाड़ इलाके में घुसकर इस  घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, गोली की आवाज के बाद ग्रामीणों का शोर होने पर अपराधी अपनी अपाचे बाइक को घटनास्थल पर छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इस  घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया,वही ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान बिहटा के कंचनपुर निवासी स्व राकेश कुमार की पत्नी रूना कुमारी के रूप में की जा रही है।मृतक महिला बिहटा के गौरैया स्थान किराए के मकान पर रहती थी। इसके कुछ माह पूर्व यमुनापुर नहर पर मृतका के एकलौता पुत्र करीमन कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 


उधर, इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस बल को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालाँकि, किसी तरह समझा बुझाकर पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर अपाचे बाइक के साथ घटना स्थल से पिस्टल के दो मृत एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद कर मामले की छानबीन करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई हैं।