राजधानी में उद्योग भवन की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे में पाया काबू; इन चीज़ों का हुआ नुकसान

राजधानी में उद्योग भवन की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे में पाया काबू; इन चीज़ों का हुआ नुकसान

PATNA : पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा (बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की बिल्डिंग में देर रात लगभग दो बजे आग लग गई। एक बजे फायर अलार्म बजा, इसके बाद वहां तैनात कर्मियों ने पावर कट कर दिया। इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी आनन-फानन में बियाडा दफ्तर पहुंचे।मुआयने के बाद अधिकारियों ने फिर से पावर सप्लाई शुरू करवा दी। इसके कुछ ही देर के बाद थर्ड फ्लोर से धुआं उठने लगा। पूरा दफ्तर धुआं-धुआं हो गया।


वहीं, इस घटना की  सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम शीशा तोड़कर तीसरे फ्लोर पर अंदर घुसे। उसके बाद आग बुझाने में हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल हुआ। करीब  6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है। 


मालूम हो कि, बियाडा ऑफिस उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है। यहां उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारी बैठते हैं। घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सुबह 4-5 बजे के करीब इसकी सूचना मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम 2 गाड़ियों के साथ उद्योग भवन पहुंची। उस समय दफ्तर से धुआं निकल रहा था। कोई जनहानि नहीं हुई है। थर्ड फ्लोर के सर्वर रूम में नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कंकड़बाग, सचिवालय से भी अग्निशमन की गाडियां मंगाई गई थीं।


उधर, इस घटना को लेकर बियाडा के पदाधिकारियों ने चुपी साध ली है। फायर अलार्म लगा हुआ है, चिंगारी निकलने पर भी बजने लगता है। बावजूद इसके आग लग गई। उद्योग विभाग के इस दफ्तर में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी होते हैं। आग कैसे लगी, कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। गार्ड्स ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।