राजधानी में जमीन कारोबारी पर अपराधियों ने धनाधन बरसाई गोलियां, घायल अवस्था में हॉस्पिटल रेफर

राजधानी में जमीन कारोबारी पर अपराधियों ने धनाधन बरसाई गोलियां, घायल अवस्था में हॉस्पिटल रेफर

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना के नौबतपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां   एक जमीन कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के नौबतपुर में जमीन कारोबारी पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी के वाहन को घेरकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना के बाद  उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। 


जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते रात महमदली चक के पास शेखपुरा की ओर जाने के क्रम में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी के वाहन पर जमकर फायरिंग की। इस घटना में जमीन कारोबारी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


वहीं, इस घटना में घायल युवक की पहचान नौबतपुर थाना के शेखपुरा गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी नितेश कुमार अपने फॉर्च्यूनर से लखीसराय से देर रात लौट रहे थे। इसी दौरान नौबतपुर थानाक्षेत्र के महमदली चक के पास पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जहां दो गोली नितेश कुमार को लगी, घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गए थे।