राजधानी में होमगार्डों पर पुलिस का लाठीचार्ज, इन मांगों को लेकर BJP ऑफिस का कर रहे थे घेराव

राजधानी में होमगार्डों पर पुलिस का लाठीचार्ज, इन मांगों को लेकर BJP ऑफिस का कर रहे थे घेराव

PATNA : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है। जहां होमगॉर्ड के कुछ जवान अपनी मांगों को लेकर सुबह-सुबह बीजेपी दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। ये लोग बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की मांग कर रहे थे। हालांकि, विधानसभा सत्र होने की वजह से उनकी मुलाकात उपमुख्यमंत्री से नहीं हुई तो ये लोग उग्र हो गए। उसके बाद पुलिस के तरफ से जमकर लाठियाँ चटकाई गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार , भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास आज सुबह होमगॉर्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इन जवानों ने एक जैसा काम के लिए एक जैसा वेतन और नौकरी में स्थाई करने से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि राज्य के अलग-अलग जिलों से अपनी मांगों को लेकर पुलिस मित्र पहुंचे थे। और बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल रोका। और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन इस दौरान प्रदर्शन और उग्र हो गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। 


उधर, पुलिस मित्रों का कहना है ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बनाए जाने के बाद से मानदेय नहीं मिला है। न ही उनकी बहाली को स्थायी किया गया है। इन्हीं मांगों को लेकर राज्य भर से पुलिस मित्र पटना पहुंचे थे।