1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Jan 2021 08:01:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA :उद्घाटन होने से पहले ही आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन पर हादसे का सिलसिला जारी है. रविवार की देर शाम एक स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. तीनों घायलों की पहचान शंकर, विकास और भोला के रुप में हुई है.
गंभीर रुप से घायल तीनों युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वे सभी इंद्रपुरी के रहने वाले हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने सिक्स लेन पर आगजनी कर प्रदर्शन किया.
बता दें कि उद्घाटन के पहले ही सिक्स लेन पर यह दूसरी घटना है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह वहां से हटाया. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इंद्रपुरी से स्कूटी सवार सिक्स लेन पर चढ़ रहा था तभी सामने से आ बाइक ने उसे टक्कर मार दी.