GAYA : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मजदूरों को अपने गांव आने के बाद भी उन्हें घर जान के बजाय क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. इन सब के बीच गया के मोहनपुर प्रखंड के कचनपुर विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में 5 साल के मासूम की सांप काटने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने सांप को भी मार दिया है. वहीं कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
बताया जा रहा है कि गया के मोहनपुर प्रखण्ड के कंचनपुर उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में मुंबई से लौटा एक परिवार चार दिन से रह रहा था. बच्चे और उसकी मां जमीन पर सो रही थी. तभी बुधवार की देर रात 3 बजे के करीब में बच्चे को सांप ने काट लिया. जिसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में वहां क्वारेंटाइन लोगों ने सांप को पीट पीट कर मार डाला. आनन फानन में बच्चे को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने सरकारी व्यवस्था पर आरोप लगाया है. बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में सोने के लिए जमीन पर सिर्फ गद्दा दिया गया है, इसलिए बच्चा जमीन पर ही सो रहा था और सांप के काटने से मौत हो गयी है.