क्वारंटाइन सेंटर पर शिक्षकों की अनोखी पहल, प्रवासी बच्चों की हो रही हर दिन क्लास

क्वारंटाइन सेंटर पर शिक्षकों की अनोखी पहल, प्रवासी बच्चों की हो रही हर दिन क्लास

JAMUI : जमुई जिले के चकाई न्यू संत जेवियर हाई स्कूल में बने क्वारंटाईन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे है शिक्षक वहां रह रहे प्रवासियों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं शिक्षकों ने  बच्चों को अपने पैसे से कॉपी, किताब समेत पढ़ाई करने की अन्य सामग्री भी बच्चों को दी है.

शिक्षकों के इस तरह के काम की  चर्चा पूरे चकाई में हो रही है. बच्चों के माता-पिता भी बहुत खुश है और शिक्षकों के प्रति आभार जता रहे है. बच्चों के परिजनों का कहना है कि सभी शिक्षकों के कारण हमारा बच्चा अभी भी पढ़-लिख रहा है. 

बता दें कि इस क्वारंटाइन सेंटर पर 70 प्रवासी रह रहे है. देश के अलग अलग शहरों जैसे दिल्ली, मुम्बई, गुरुग्राम, सूरत, अहमदाबाद से अपने घर चकाई आए प्रवासी शिक्षक की इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.  

शिक्षकों की इस अनोखी पहल अपने आप में बेहद खास हैं. एक तरफ लोग कोरोना संकट की इस घड़ी में डर कर जी रहे हैं तो वैसे में इन शिक्षकों ने  बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. हर दिन स्कूल के ग्राउंड में बच्चों की क्लास लगती है. बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई करते हैं. शिक्षक उन्हें अच्छे तरिके से हर पाठ पढ़ा रहे  हैं.