क्वारनटीन सेंटर में प्रवासी मजदूर को काटा सांप, कुछ ही देर में हो गई मौत

क्वारनटीन सेंटर में प्रवासी मजदूर को काटा सांप, कुछ ही देर में हो गई मौत

DESK : कोरोना संकट के इस दौर में देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों ने अपने घर का रुख कर लिया है. वे किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं. इसी क्रम में प्रवासी मजदूरों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. गांव में आने के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारनटीन सेंटर में रहना पड़ता है. 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गोंडा में  हरियाणा के कैथल से आए लोग घरवालों के सलाह पर गांव के ही स्कूल में खुद क्वारनटीन हुए. जहां  गुरुवार की देर एक 16 साल के युवक को सांप ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

बताया जाता है कि गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक के इमलिया गांव में एक सरकारी जूनियर हाई स्कूल में हरियाणा के कैथल से आये लोग घरवालों की सलाह पर खुद ही क्वारनटीन हो गए. जहां एक 16 साल के किशोर महेंद्र कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही वहां हड़कंप मच गया. गांव वाले बाइक से युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार  को उसकी मौत हो गई.