Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Aug 2021 09:42:48 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। मामला भोजपुर के छीनेगांव टोला की है। चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने का षडयंत्र रच डाला। पति को नशीली चाय पिलाया जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान सत्यदेव बिंद के 35 वर्षीय पुत्र परमात्मा बिंद उर्फ गुड्डू बिंद के रुप में हुई है। जो पेशे से राजमिस्त्री थे।
मृतक की पत्नी ने इस घटना को चोरी का रूप देने की कोशिश की लेकिन मृतक के बच्चों ने अपनी मां की काली करतूत खोल दी। पुलिस ने पत्नी लालसा देवी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटनास्थल से मोबाइल और नोटों में लपेट रखा गया सिम कार्ड भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल के जरिए महिला अपने प्रेमी से संपर्क में रहती थी।
महिला के प्रेमी का नाम अजीत यादव है जो कोईलवर के वीरमपुर गांव का रहने वाला है। हालांकि उसके सहयोगी के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना को लेकर मृतक की मां के बयान पर लालसा देवी और उसके प्रेमी अजीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।वही एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया।अब पुलिस महिला के प्रेमी और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मृतक के भाई रामदूत ने बताया कि पत्नी के साथ भाई अपने कमरे में सोये हुए थे। तभी अचानक भाभी चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर वह बाहर निकला तो कोई नहीं दिखा। कुछ ग्रामीण भी पहुंच गये और काफी खोजबीन की गयी लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका। इसके बाद वह भाई के कमरे में गया तो देखा कि वह मृत पड़ा हुआ है।
इसके बाद इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिस वक्त हत्या की गयी उस वक्त महिला ने सोचा कि बच्चे सो रहे हैं लेकिन बच्चे सोए नहीं थे वे उनकी हरकतों को देख रहे थे। उन्होंने पुलिस को सारी घटना के बारे में बताया। महिला ने हत्या का रूप बदलने की पूरी कोशिश की थी लेकिन उसकी एक गलती ने सारे पोल खोलकर रख दिए। अब वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। बच्चों की बातें सुनकर गांववाले भी सकते में पड़ गये। बेटी सीमा और बेटे प्रिंस ने बताया कि उनके पिता को मां ने नशीली चाय पिलायी थी जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गयी थी।
बताया जाता है कि परमात्मा उर्फ गुड्डू बिंद की शादी करीब 12 साल पहले सारण जिले के रहने वाली लालसा देवी के साथ हुई थी। लालसा अपने मामा के घर कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में रहती थी। ननिहाल में रहने के दौरान ही वीरमपुर गांव के रहने वाले अजीत यादव से उसे प्यार हो गया था। शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अक्सरहां किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ करता था।
एक बार वह अपने बच्चों को लेकर प्रेमी के घर भाग गयी थी। जिसके बाद परिवार और गांव वालों ने मामले को सुलझाया और फिर वह घर लौंट आई थी। तब से दोनों ठीक से रह रहे थे। लेकिन इस बार तो प्रेमी को पाने के लिए उसने अपने पति की ही हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।