BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Jan 2024 02:38:49 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जब किसी को प्यार होता है तो उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कोई सुनाई ही देता है। कब किस पर दिल आ जाये यह कहना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा जिले में सामने आया है जहां एक महिला सिपाही के पति से बीपीएससी पास शिक्षिका को प्यार हो गया।
बात यहां तक पहुंच गयी कि बीपीएससी शिक्षिका अब उसके साथ रहने की जिद्द पर अड़ गयी और महिला सिपाही के पति और वो दोनों घर से फरार हो गये। जिसके बाद महिला सिपाही ने जब अपने पति को फोन किया तो वह तलाक मांगने लगा। कहने लगा कि बाकि जिन्दगी बीपीएससी पास टीचर के साथ गुजारेंगे। पति के इतना कहते ही वह लहेरियासराय थाने पहुंच गयी। महिला सिपाही ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि दो साल की बेटी और पति के साथ वह सैदनगर इलाके में रेंट पर खुशी पूर्वक रहती थी।
वाराणसी की रहने वाली महिला सिपाही के गांव की एक लड़की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आई थी। वह उसी के घर पर ठहरी हुई थी। महिला सिपाही के घर पर रहकर परीक्षा दी और बीपीएससी टीचर बन गयी और मध्य विद्यालय में उसकी दरभंगा में ही तैनाती हो गयी। वह महिला सिपाही के घर पर पिछले एक महीने से रह रही थी। इसी दौरान बीपीएससी पास महिला टीचर को महिला सिपाही के पति से प्यार हो गया। जिसके बाद पति के साथ-साथ महिला टीचर भी अचानक गायब हो गयी।
जब महिला सिपाही ने पति को फोन लगाया तो पति ने कहा कि अब वो महिला टीचर के साथ ही रहेंगे। वो अपना दिल दे बैठे हैं अब पत्नी बनाना चाहते हैं। इसलिए पति ने कहा कि तुम जल्द से जल्द मुझे तलाक दे दो हम इस महिला के साथ बाकि जिन्दगी गुजारेंगे। महिला सिपाही ने बताया कि शिक्षिका और उसके पिता भी तलाक देने की धमकी दे रहे है।
ऐसे में दो साल की बेटी को लेकर वो कहां भटकेगी। दो साल की बेटी होने के बाद तलाक की बात कही जा रही है जो कही से भी उचित नहीं है। उसका कहना है अपने घर में गांव की लड़की को आश्रय देने की सजा इस तरह मिलेगी कभी सोचा भी नहीं था कि जिसको घर में रखे वही घर को बर्बाद कर देगी। महिला सिपाही की शिकायत के बाद लहेरियासराय थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं।