प्याज की बढ़ती कीमतों पर तेजस्वी यादव का BJP पर अटैक, कहा- 'देशहित में 100 रु. किलो प्याज खाना चाहिए'

प्याज की बढ़ती कीमतों पर तेजस्वी यादव का BJP पर अटैक, कहा- 'देशहित में 100 रु. किलो प्याज खाना चाहिए'

PATNA: बिहार के साथ पूरे देश में प्याज की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. पटना में प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण नीतीश सरकार स्टॉल लगाकर सस्ते दाम पर लोगों को प्याज मुहैया करा रही है. वहीं प्याज के मुद्दे पर अब पॉलिटिक्स भी खूब हो रही है.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के साथ बीजेपी पर भी अटैक किया है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है कि क्या देशहित में BJP के लिए 100₹ किलो प्याज़ नहीं खा सकते? दरअसल प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में आरजेडी विधायकों ने प्याज की माला पहनकर विधानसभा में प्रदर्शन किया था. जिससे संबंधित एक ट्वीट आरजेडी एमएलए शिवचंद्र राम ने किया जिसके जवाब में तेजस्वी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है. 

तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'आप कैसे राष्ट्रवादी हैं जी?

क्या देशहित में BJP के लिए 100₹ किलो प्याज़ नहीं खा सकते?

100₹ किलो प्याज़= मास्टरस्ट्रोक'