पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, कोरोना संकट से निपटने के लिए बुलाई बैठक से लौट रहे थे

पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, कोरोना संकट से निपटने के लिए बुलाई बैठक से लौट रहे थे

KHAGARIA : कोरोना संकट से निपटने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल होकर घर वापस लौट रहे पूर्व मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मेघौना के पूर्व मुखिया और माकपा नेता जगदीश चंद्र बसु उर्फ मुन्ना यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार को देर शाम हुई। 


पूर्व मुखिया मुन्ना यादव कोरोना महामारी से निपटने के लिए वार्ड नंबर 10 में बुलाई गई बैठक में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे इसी बीच को कोकराहा ढाला के पास अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवाई और अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। मुन्ना यादव पर गोलियों की बौछार करने के बाद अपराधी वहां से निकल भागे। अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व मुखिया मुन्ना यादव को इलाज के लिए बेगूसराय लाने का प्रयास हुआ लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 


मुन्ना यादव की हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। सदर एसडीपीओ आलोक रंजन ने कहा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मुन्ना यादव 2001 से 2011 तक मेघौना के मुखिया रहे। वह 2009 में खगड़िया लोकसभा का चुनाव भी माकपा प्रत्याशी के तौर पर लड़ चुके थे।