DESK: अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa 2 The Rule) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शक अपने-अपने अंदाज में फिल्म के रिव्यू और प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पुष्पा 2 के किरदार अल्लू अर्जुन के लुक में नजर आ रहा है। वायरल हो रहा वीडियो केरल के एक व्लॉगर मुकेश मोहन का है, जिन्होंने फिल्म के प्रसिद्ध हुक स्टेप की नकल करते हुए एक मूवी थिएटर के बाहर एक अनोखा प्रदर्शन किया।
मुकेश ने अल्लू अर्जुन के गंगम्मा थल्ली के लुक से प्रेरणा ली है और अपने शरीर पर अल्लू अर्जुन का चेहरा बनवाया है। उन्होंने अपने शरीर पर छेद भी करवाए और आभूषणों से अपने शरीर को सजाया है। मुकेश ने बताया कि जिस शख्स ने उन्हें चित्रित किया है, वह दासन नामक एक स्थानीय कलाकार है।
दासन 12 साल की उम्र से ही बाघ की वेशभूषा पहन रहे हैं और विभिन्न प्रचार गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं। मुकेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कुछ यूजर्स ने मुकेश के इस अनोखे अंदाज की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे मजेदार पाया है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस पर नकारात्मक टिप्पणी भी की है।