Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने रिलीज के महज 7 दिनों में ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
'पुष्पा 2' ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने इतनी तेजी से 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में भी फीकी पड़ गई हैं। इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
फिल्म की सफलता का श्रेय अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय, सुकुमार के निर्देशन और फिल्म की कहानी को जाता है। अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा राज' के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में शानदार अभिनय किया है। 'पुष्पा 2' की सफलता का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है।
बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 283.91 करोड़, दूसरे दिन- 134.63 करोड़, तीसरे दिन- 159.27 करोड़, चौथे दिन-204.52 करोड़, पांचवें दिन- 101.35 करोड़, छठे दिन- 80.74 करोड़ और सातवें दिन 69.03 करोड़ की कमाई की है। कुल कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 अबतक 1032.45 करोड़ की कमाई कर चुकी है।