Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Dec 2023 07:10:36 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: विगत तीन दशक से सहरसा नगर में जाम की समस्या को लेकर आज नव निर्माण मंच, सहरसा के बैनर तले पूर्व विधायक सह मंच के संस्थापक किशोर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को सहरसा स्टेडियम में व्यवसायी सह पूर्व अधिकारी नरेश जयसवाल की अध्यक्षता एवं त्रिभुवन सिंह तथा त्रिदेव सिंह के संयुक्त संचालन में संपन्न एक दिवसीय धरना जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी तथा जिला के ग्रामीण शामिल हुए और अविलंब बंगाली बाज़ार रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की।
इस दौरान किशोर कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप करने और ब्रिज निर्माण का आग्रह किया। इससे पहले सहरसा कॉलेज मैदान से बड़ी संख्या में बाइक,चार चक्का तथा पैदल लोग सहरसा बाजार होते हुए धरना स्थल तक गया। धरना के बाद विशाल जुलूस जिला मुख्यालय का घेराव किया।
जिला मुख्यालय पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि अगर इस आरओबी निर्माण में और देरी होगी तो सहरसा की जनता इससे भी बड़ा संघर्ष करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि इस आरओबी निर्माण में विलंब के लिए जितना दोषी केंद्र और राज्य की सरकार है, उससे कहीं ज्यादा दोषी यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि (सांसद और विधायक) हैं। किशोर कुमार ने कहा कि एक ओर जहां सरकार उच्च न्यायालय में मजबूत वकील के जरिये मामले में अपना पक्ष ठीक ढंग से नहीं रख रही, वहीं दूसरी ओर यहां के जनप्रतिनिधि और उनके लोग मिलकर पुल निर्माण में कुछ लोगों के साथ मिलकर लगातार बाधा उत्पन्न करते हैं। हाल ये है कि इसका श्रेय लेने के लिए खुद ही धरना और पुतला दहन करवाते हैं और बैक डोर से मोटी रकम खर्च का पुल निर्माण में बाधा डालते हैं। सहरसा के नगर वासियों को ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है।
किशोर कुमार ने पूछा कि आखिर क्या वजह है, जब प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर हर जिले में पुल और ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, वैसे में सहरसा जैसे व्यस्ततम नगर को बिना आरओबी के जाम के भरोसे छोड़ दिया गया है? यह सहरसा की जनता के साथ क्रूर मजाक है, जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। बार-बार शिलान्यास टेंडर निकालकर रद्द करना नियति बन गई है। 3 बार शिलान्यास के बाद भी इस ओवर ब्रिज का निर्माण आज तक अधर में लटका है।
उन्होंने आगे कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण में केंद्र सरकार की रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे, बिहार सरकार के अधीन पथ निर्माण विभाग के पुल निर्माण निगम के बीच तीन दशक से बंगाली बाजार ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया उलझी पड़ी है। इसमें स्थानीय सांसद, विधायक, मंत्री और कुछ प्रभावशाली व्यक्ति की मिली भगत है, जो नहीं चाहते कि इस आर ओ बी का निर्माण हो। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे द्वारा इस योजना में जो फंड स्वीकृत किया गया है, उसे वापस लेना चाहती है क्योंकि नियमानुसार तय समय से अधिक होने पर योजना में स्वीकृत राशि रद्द कर वापस हो जाती है। इसका फायदा उठाकर ये जनप्रतिनिधि इस मामले को जानबूझकर लंबा खींच रही है ताकि योजना का पैसा वापस लौट जाए और बंगाली बाजार पुलनिर्माण फिर से अधर में लटक जाए। इस धरना प्रदर्शन एवं प्रतिनिधि मंडल में लोग शामिल हुए।
नगर निगम के उपमहापौर उमर हयात गुड्डू ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु नवनिर्माण मंच के संस्थापक किशोर कुमार मुन्ना को आवाज उठाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया साथ ही तन मन धन से इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की। ओवरब्रिज की मांग को अपना भरपूर समर्थन देते हुए जिला परिषद सदस्य विनीत कुमार बिड्डू ने कहा कि सहरसा के सभी दलगत जनप्रतिनिधियों ने यहाँ की जनता को ओवरब्रिज के नाम पर ठगने का काम किया है। अब जनता ने नव निर्माण मंच के बैनर तले खुद इस लड़ाई की कमान अपने हाथों में ले ली है।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में किशोर कुमार, उप-मेयर गुड्डू हयात, जिला परिषद सदस्य विनीत सिंह"बिट्टू", नरेश जायसवाल, दिलीप केडिया, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, एवं कुमार हीरा प्रभाकर मौजूद रहे। वहीं धरना प्रदर्शन में वार्ड पार्षद कुंदन रॉय, विजय दस, तारिक खान, अकबर हुसैन, दिल जी सिंह, मो. कैशर, शम्भू कुमार साह, ब्रज किशोर सिंह"पिंटू", फिरोज आलम, कामेश साह, विद्यानंद शर्मा, ताबिश मेहर, राजेश कुमार सिंह, श्यामल किशोर शर्मा, कैलाश साह, अमरजीत शर्मा, पंकज ठाकुर, शिबलु शर्मा, मिथिलेश यादव, टुनटुन शर्मा, मो. जुबैर, महेंद्र शर्मा, दीपक कुमार सिंह, वार्ड प्रतिनिधि चंद्रदेव कुमार, अधिवक्ता लुकमान अली, मो. जुम्मन, विजय पंजियार, प्रो. राजकुमार झा, प्रो. मुकेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया, सोनबरसा अजय कुमार सिंह, सत्यदेव सिंह, पंकज भगत, सेवा निवृत्त अनुमंडल पदाधिकारी जवाहर प्रसाद भगत, प्रशांत सिंह"राजू", छात्र नायक नंदन कुमार, धनंजय पासवान, भानु सिंह, प्रतिकेश सिंह, मो. एहसान, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव रंजन, शम्भू प्रसाद सिंह, संजीव सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, अभिजीत सिंह, रोहित आनंद, विकाश कुमार सिंह, पवन सिंह, जयनारायण साह, अशोक गुप्ता, अभिमन्यु कुमार सिंह, श्यामल पोद्दार, वार्ड सदस्य अमर राम, मनोज साह, सुमन सिंह, संतोष कुमार, सोना सिंह, दिलीप कुमार, श्याम बिहारी केडिया, विपिन सिंह, अमन सिंह, अमरेंद्र सिंह, शिवानंद सिंह, संतोष तांती, समीर कुमार, जय राम सिंह, भगवान सिंह, पंकज प्रताप सिंह, सुमन ठाकुर, बाबुल झा, जय प्रकाश साह, राकेश कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।