पूर्व MLA बोगो सिंह ने पूजन सामग्री का किया वितरण, बोले- छठ पूजा से हर किसी को सीख लेने की जरुरत

पूर्व MLA बोगो सिंह ने पूजन सामग्री का किया वितरण, बोले- छठ पूजा से हर किसी को सीख लेने की जरुरत

BEGUSARAI: लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। छठ पर्व को लेकर गरीबों के बीच पूजन सामग्री के वितरण का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने हर साल की भांति इस साल भी सैकड़ों गरीब छठवर्ती महिलाओं-पुरुषों के बीच 5 किलो गेहूं, नारियल और गन्ना का वितरण किया।


पूर्व विधायक बोगो सिंह ने पूजन सामग्री वितरण का शुभारंभ अपनी मां 80 वर्षीय पार्वती देवी के हाथों से कराया। इसके बाद सैकड़ों छठ व्रतियों को पूजा में सहयोग के लिए सामग्री दी गई। पूर्व विधायक बोगो सिंह 20 वर्षों से छठ महापर्व के मौके पर छठ वतियों के बीच सामग्री का वितरण करते हैं ताकि गरीबों को छठ महापर्व करने में थोड़ी मदद मिल सके। पूर्व विधायक बोगो सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में छठ महापर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व में लोग पहले डूबते सूरज की पूजा अर्चना करते हैं और उसके बाद उगते सूर्य की पूजा होती है।


जिससे सीख लेकर समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के बीच इसी उद्देश्य से सामग्री का वितरण करते हैं ताकि उनकी थोड़ी सी मदद हो सके और समाज में यह मैसेज जा सके कि जिस तरह लोग डूबते सूरज की पूजा करते हैं उसी तरह सभी लोगों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करनी चाहिए। मटिहानी विधानसभा से आए दर्जनों गांवों के सैकड़ों छठ व्रती केशावे गांव पहुंचे और छठ महापर्व को लेकर सामग्री ली है। इस दौरान निसाहय लोगों को साड़ी और रुपए भी देकर पूर्व विधायक ने मदद की।