राजो सिंह को किसी ने नहीं मारा, निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी किया

राजो सिंह को किसी ने नहीं मारा, निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी किया

PATNA: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह हत्याकांड में निचली अदालत का फैसला आ गया है. कोर्ट में सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. दरअसल, आरोपियों के पाक साफ निकल जाने का रास्ता उसी वक्त साफ हो गया था जब राजो सिंह के पोते और जेडीयू के विधायक के सुदर्शन ने इस मामले में कदम पीछे खींच लिया था. जेडी विधायक सुदर्शन ने पिछले दिनों अपनी तरफ से लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया था. आज कोर्ट में इस मामले पर फैसला आना था और शेखपुरा की निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है.


बिहार के बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में 17 साल बाद आखिरकार निचली अदालत का फैसला आ गया है. एडीजे तृतीय संजय सिंह ने इस मामले में फैसला सुनाया है. सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी शंभू यादव अनिल महतो, बच्चों महतो, पिंटू महतो और राजकुमार महतो को कोर्ट ने बरी किया है. बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री अशोक चौधरी से लेकर जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी तक के नाम की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, अशोक चौधरी और रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ शेखपुरा नगर परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 


पुलिस ने अशोक चौधरी और रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं किया था. इस मामले में एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर जेडीयू का दामन थामने वाले राजो सिंह के पोते सुदर्शन कुमार इस मामले में होस्टाइल हो गए थे. अपने दादा की हत्या के मामले में विधायक सुदर्शन ही सूचक थे लेकिन उनके पीछे हटने के बाद यह साफ हो गया था कि आरोपियों को इस बात का फायदा मिल जाएगा.


कांग्रेसी दिग्गज रहे राजो सिंह की हत्या 9 सितंबर 2005 को शेखपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में गोली मारकर कर दी गई थी. राजो सिंह के साथ-साथ उनके एक सहयोगी श्याम किशोर सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त श्याम किशोर सिंह राजो सिंह के साथ ही बैठे हुए थे राजो सिंह के पोते और बरबीघा से जेडीयू के विधायक सुदर्शन कुमार के बयान पर पुलिस ने तब प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में कोर्ट के सामने 16 सालों में 36 गवाहों का बयान दर्ज किया गया. आश्चर्यजनक रूप से 33 गवाह हो स्टाइल हो गए और पिछले महीने विधायक सुदर्शन ने भी कोर्ट में उपस्थित होकर इस मुकदमे में कुछ भी लेना-देना नहीं होने की बात कही थी. आपको यह भी बता दें कि विधायक सुदर्शन पहले कांग्रेस में थे लेकिन बाद में वह जेडीयू में शामिल हो गए साल 2020 का चुनाव उन्होंने जेडीयू की टिकट पर जीता.