पूर्व सांसद जया प्रदा फरार घोषित, कोर्ट ने पुलिस को दिया यह आदेश

पूर्व सांसद जया प्रदा फरार घोषित, कोर्ट ने पुलिस को दिया यह आदेश

DESK: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने फरार घोषित किया है। जया प्रदा को ढूंढकर कोर्ट में पेश करने का निर्देश पुलिस को दिया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की कैंडिडेट रही जया प्रदा पर चुनाव के दौरान आचार संहिता के दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे। 


मामले की सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। इस मामले को लेकर कई बार जया प्रदा के खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका है। वारंट जारी होने के बावजूद वो कोर्ट में पेश नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया। अब पुलिस को उन्हें ढूंढकर कोर्ट में पेश करने को कहा गया है। 


जया प्रदा का मोबाइल स्विच ऑफ होने की बात कही जा रही है। बता दें कि जया प्रदा के खिलाफ 7 बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अब जया प्रदा के खिलाफ विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी है। 6 मार्च को जया प्रदा को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। 


कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा को फरार घोषित किया है और उनके खिलाफ 82 CRPC की कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाने को कहा है। जया प्रदा को 6 मार्च 2024 को कोर्ट में पेश करने की हिदायत दी गयी है।