PATNA : देश की जानी मानी शास्त्रीय संगीत गायिका पद्मश्री डॉ सोमा घोष ने महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा ताकतवर बताया है. एडवांटेज डायलॉग के प्लेटफार्म से बनारस की प्रसिद्ध गायिका डॉ सोमा घोष ने कहा है कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा 50 गुना ज्यादा ताकतवर होती हैं. इसमें सहनशीलता उनकी सबसे बड़ी खासियत होती है. महिलाएं जिद्दी भी होती हैं लेकिन उनके अंदर ममता भी होती है. डॉ सोमा घोष ने कहा है कि पुरुषों को अधिकार देकर महिलाएं अपना बड़प्पन साबित कर रही है.
एडवांटेज डायलॉग के प्लेटफार्म पर डीडी बिहार की एंकर प्रेरणा प्रताप से खास बातचीत में शास्त्रीय संगीत गायिका पद्मश्री डॉ सोमा घोष ने बेबाकी से कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. डॉ सोमा घोष ने कहा है कि महिलाएं सिर्फ एक हुस्न नहीं है, बल्कि एक आवाज भी है. आसानी से जिंदगी में कुछ भी नहीं हासिल किया जा सकता महिलाओं को भी यह बात समझ में आती है. इसलिए वह निरंतर कार्य साधना के जरिए आगे बढ़ रही हैं. डॉ सोमा घोष ने कोरोना महामारी के हालात के बीच लोगों से सकारात्मक सोच को बरकरार रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोई भी चीज स्थाई नहीं होती है. कोरोना संकट का दौर भी चला जायेगा. लॉकडाउन के बीच समय का सदुपयोग अपने परिवार और बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए किया जाना चाहिए.
शनिवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम के जरिए एडवांटेज डायलॉग के 13वें एपिसोड का आयोजन किया गया. दोपहर 12:00 से लेकर 12:45 तक के डॉ सोमा घोष लाइव मौजूद थी. डीडी की एंकर प्रेरणा प्रताप के साथ बातचीत में उन्होंने विपदा की इस घड़ी में वैज्ञानिक और कलाकारों की भूमिका को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. संगीत के जरिए किसी भी स्थिति से कैसे उबरा जा सकता है. इसको लेकर भी उन्होंने अपने विचार साझा किये. डॉ घोष ने कहा कि वह शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान को अपना पिता मानती है. गजल सम्राट की बेगम अख्तर उनकी आदर्श है. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए डॉ सोमा घोष ने कहा कि 2003 में उन्होंने संसद भवन के अंदर एक कार्यक्रम दिया था. देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ सभी सांसद वहां मौजूद थे. उनके लिए बेहद स्वर्णिम था. संगीत के अंदर कितनी शक्ति है इस बात की जानकारी साझा करते हुए डॉ सोमा घाट घोष ने कहा कि नेवी के एक कमांडर को पक्षाघात हो गया था. वह अपने जीवन से निराश हो गया था लेकिन उसने रेडियो पर मेरी जुगलबंदी गीत सुनकर खुद के जीवन में बदलाव किया और धीरे धीरे ठीक हो गया. नेवी कमांडर स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने मुंबई पहुंचे थे.
एडवांटेज डायलाग के दौरान ग्रुप के संस्थापक सीईओ खुर्शीद अहमद ने कहा कि इस सप्ताह के अगले कार्यक्रम 17 मई को 15 एपिसोड में 12:00 बजे से पटना हाई कोर्ट के पूर्व जज अंजना प्रकाश मौजूद रहेंगी. उनके साथ एनडीटीवी की एंकर नगमा शहर बातचीत करेंगी. 16 में एपिसोड में शाम 4:30 बजे से सेंटर ऑफ सोशल रिसर्च के डायरेक्टर और विमेन पावर करने की चेयरपर्सन डॉ रंजना कुमारी लाइव रहेंगी. उनके साथ एंकर दीपिका महिद्धारा बातचीत करेंगी.