PURNEA : इस वक़्त एक बड़ी खबर पूर्णिया जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पत्नी का कहना है कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बायपास एनएच 31 के पास हुई. मृतक युवक की पहचान 45 वर्षीय कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. जो चाय की दुकान चलाता था. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय कन्हैया कुमार पर गोली चला दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों ने बायपास एनएच 31 को जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए खूब हंगामा किया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामे को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है.