भोले भंडारी का नाम सुन भड़के BJP के नेता शाहनवाज हुसैन, बोले यह कोई गाना है क्या

1st Bihar Published by: tahsin Updated Sat, 22 Feb 2020 02:25:13 PM IST

भोले भंडारी का नाम सुन भड़के BJP के नेता शाहनवाज हुसैन, बोले यह कोई गाना है क्या

- फ़ोटो

PURNIYA: भगवान भोले भंडारी का नाम सुन बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन भड़क गए. शाहनवाज ने कहा कि यह सब क्या लगा देते हैं आपलोग,यह कोई गाना है क्या. बंद किजिए.


रिंगटोन बजने पर भड़के

पूर्णिया में शाहनवाज हुसैन पत्रकारों से बात कर रहे थे. बात करने के दौरान ही किसी पत्रकार का मोबाइल बज गया. मोबाइल का रिंगटोन मेरे भोले हैं भंडारी बज रहा था. इतना सुनते ही शाहनवाज भड़क गए और बोले कि’’ बोला भंडारी को बंद कर दीजिए. कहां... आपलोग क्या लगा देते हैं. यह कोई गाना है क्या.’’

मुसलमानों को भगाएंगे तो कलाम कहां से आते

शाहनवाज ने गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर कहा कि भारत से कोई भी मुसलमान बाहर नहीं निकाला जा सकता. अगर देश से 1947 में ही मुसलमानों को निकाल दिया जाता तो एपीजे अब्दुल कलाम कहां से आते और शाहनवाज़ हुसैन कहां से आता. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्णिया में कहा था कि अगर 1947 में ही मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया जाता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता. लेकिन शाहनवाज़ हुसैन ने गिरिराज सिंह पर पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से कटते नज़र आए.

इसको भी पढ़ें: शाहनवाज बोले गुजरात में आ रहे मेहमान, इसलिए झुग्गी छिपाने के लिए खड़ी की गई दीवार