PURNIA : नाइट कर्फ्यू के बीच बिहार में लूट की बड़ी वारदात हुई है। पूर्णिया स्थित एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में अपराधियों ने लूट की इससे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आधे दर्जन से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने कुरियर कंपनी के मैनेजर से 30 लाख से अधिक रुपए लूट लिए हैं। बीती रात तकरीबन 10 बजे इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
घटना पूर्णिया के मरंगा थाना इलाके के पॉलिटेक्निक चौक के पास इंस्टाकार्ट कूरियर कंपनी के ऑफिस में हुई है। रात के तकरीबन 10 बजे तक ऑफिस खुला हुआ था और नाइट कर्फ्यू के दौरान अपराधियों ने लूट की इससे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने जिस वक्त लूट कांड को अंजाम दिया उस वक्त तेज बारिश हो रही थी और नाइट कर्फ्यू की वजह से सड़क पर लोगों का आना जाना बेहद कम था। इसी का फायदा उठाकर अपराधी कंपनी के दफ्तर में घुस आए और हथियार के दम पर लूट को अंजाम दिया। इस दौरान कूरियर कंपनी के एक कर्मी को अपराधियों ने मारकर घायल भी कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कुरियर कंपनी के दफ्तर पहुंची और छानबीन शुरू की है। मरंगा थानाध्यक्ष के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि तीन दिनों से कूरियर कंपनी ने बैंक में कैश डिपाजिट नहीं किया था। इसीलिए इतनी बड़ी रकम ऑफिस में मौजूद थी।