पूर्णिया पुलिस ने 13 डकैतों को दबोचा, कटिहार से आकर बड़ा कांड करने वाले थे

पूर्णिया पुलिस ने 13 डकैतों को दबोचा, कटिहार से आकर बड़ा कांड करने वाले थे

PURNEA: पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र से 13 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। कटिहार के डकैती गैंग के 13 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से सभी अपराधी पूर्णिया आए हुए थे। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बची। दो फोर व्हीलर से आए अपराधी हथियार से लैस थे। 


गिरफ्तार अपराधियों में (1)मो0 सद्दाम पिता अमजद अली साकिन सिमरिया हकीमुद्दीन टोला वार्ड नंबर 3 थाना कोढ़ा जिला कटिहार (2) अजमल हुसैन पिता मो0एनुअल हक साकिन हाजीपुर मनन टोला थाना कोढ़ा जिला कटिहार (3) मोहम्मद शमशाद पिता स्वर्गीय इस्लाम अली सकीं हाजीपुर मनन टोला वार्ड नंबर 11 थाना कोढ़ा जिला कटिहार (4) एनुअल हक उर्फ भंडार्वा पिता अब्दुल आलम उर्फ स्व0 इस्लाम अली साकिन हाजीपुर मनन टोला वार्ड नंबर 11 थाना कोढ़ा जिला कटिहार (5) प्राज़ील हुसैन उर्फ परवेज आलम पिता मोहम्मद सोहराब अली साकिन सिमरिया दरोगा टोला वार्ड नंबर 2 थाना कोढ़ा जिला कटिहार (6) मो0 मुर्शीद पिता अब्दुल बासित साकिन हाजीपुर कारगिल चौक थाना मुफस्सिल जिला कटिहार (7) मोहम्मद सद्दाम हुसैन पिता मोहम्मद एस अली साकिन हाजीपुर पोती पर वार्ड नंबर 8 थाना मुफस्सिल जिला कटिहार 


(8) मोहम्मद आमिर पिता मोहम्मद जमाल उर्फ राहुल हक साकिन हाजीपुर कारगिल टोला थाना मुदस्सिल जिला कटिहार (9) मोहम्मद नजीबुर पिता मोहम्मद इसराइल साकिन हाजीपुर वार्ड नंबर एक थाना मुफस्सिल जिला कटिहार (10) मोहम्मद तारीख पिता अब्दुल मतीन साकिन हाजीपुर निशा टोला वार्ड नंबर 1 थाना मुफस्सिल जिला कटिहार (11) मो0 नसीम पिता मो0 सज्जाद साकिन हाजीपुर निशा टोला वार्ड नंबर 2 थाना मुफस्सिल जिला कटिहार (12) मोहम्मद अटाबुल पिता इरफान अली साकिन  हाजी टोला थाना बरारी जिला कटिहार (13) संजय शाह पिता अजय शाह साकिन तीन पनिया थाना कसबा जिला पूर्णिया शामिल हैं। 


गिरफ्तार डकैतों के पास से (1)देसी पिस्टल-01 (2) गोली-05 (3) दो(02) पिकअप वैन (4)नकद-₹18,500 (5) तीन नुकीला लोहे का रड (6)खंती नुमा रड (7) स्क्रूड्राइवर-04 (8)T आकार का 2 रिंच (9) एक सलाई रिंच दो प्लास (10) अन्य प्रकार के रिंच-12(11)मोबाइल-11 बरामद किया गया है। 


बता दें कि 15 अक्टूबर को रात 22:35 बजे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मदरसा चौक स्थित NH 57 के पूर्वी लेन स्थित ज्योति लीला होटल के सामने के पास से दो पिकअप लगाकर कुछ अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस बात की सूचना मिलते ही पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। जिसके सदस्य थानाध्यक्ष कसबा अमित कुमार, थाना अध्यक्ष सदर मनोज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।


 गठित पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए तेरह अपराध कर्मियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा बताया गया कि यह  लोग एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। जिसके तहत मक्का गोदाम, विद्युत ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का तेल, बंद पड़े घरों में ताला तोड़कर चोरी करना एवं डकैती करना,घर के गेट का ताला काट कर मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करते हैं। आज भी यह सभी अपराधकर्मी  तीनपनिया ग्राम स्थित एक गोदाम में चोरी करने के नियत से एकत्रित हुए थे। उल्लेखनीय है कि यह अपराध कमी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे हुए हैं। इन लोगों का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।