PURNEA: पूर्णिया की बायसी थाना पुलिस ने तस्करी के लिए लाए गये 3 ऊंट को बरामद किया है। इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गये। बता दें कि इससे पहले भी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर से राजस्थान से लाए गये 8 ऊट को बरामद किया गया था उस वक्त भी तस्कर मौके से फरार हो गये थे। इसी दौरान 3 ऊंट पश्चिम बंगाल से बरामद किया गया था।
राजस्थान के ऊंट की तस्करी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और ऊंट तस्करी का नया मामला पूर्णिया जिले के बायसी थाना इलाके में सामने आ गया। बायसी पुलिस ने 3 ऊंट को बरामद किया है हालांकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि बायसी थाना क्षेत्र के गांघर पंचायत अंतर्गत बासडोल गांव में अवैध रूप से तस्करी के लिए राजस्थान से लाए गये तीन ऊंट को बायसी पुलिस की मदद से पकड़ा गया। बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात बायसी पुलिस ने छापेमारी की। पता चला कि तीन ऊंट को अवैध रूप से बिहार बंगाल सीमा पर तस्करी किया जा रहा था। जिसे बायसी पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान ऊंट तस्कर मौके से फरार हो गये।