लॉक डाउन में थाने के अंदर शराब पार्टी, मुखिया के साथ दारु पीते पकड़ा गया दारोगा

लॉक डाउन में थाने के अंदर शराब पार्टी, मुखिया के साथ दारु पीते पकड़ा गया दारोगा

PURNEA : कोरोना ने विश्व में कहर बरपा रखा है. भारत में भी इससे तबाही मची है. एहतियातन, लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. बिहार में भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो कि बिहार में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल लॉक डाउन की स्थिति में थाने के अंदर मुखिया के साथ शराब पार्टी करते हुए एक दारोगा को अरेस्ट किया गया है. 



मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है. जहां सरसी थाना में शराब पार्टी का एक बड़ा खुलासा किया गया है. दरअसल थाने के अंदर शराब पी रहे दारोगा और मुखिया को अरेस्ट किया गया है. त्पाद अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. थाना में शराब पीने की सूचना पर बनमनखी थानाध्यक्ष और एएसपी प्रमोद कुमार ने थाना पहुंचकर जांच की और देखा कि एएसआई हिमाचल तिवारी और मझुआ प्रेमराज पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह शराब की पार्टी कर रहे हैं.


मुखिया और दारोगा को शराब के नशे में पाते ही एएसपी प्रमोद कुमार फौरन एसपी और बनमनखी डीएसपी को सूचना दी. बनमनखी डीएसपी विभाष कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सरसी थाना में दारोगा और मुखिया के शराब के नशे में होने की सूचना मिली थी. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दारोगा और मुखिया को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई है.