नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Sep 2022 09:01:41 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शुक्रवार को सीमांचल के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पूर्णिया की रणभूमि पर होने वाली जन भावना रैली में लोजपा पारस गुट और दलित सेना के 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, जिला संगठन प्रभारी रंजीत कुमार और प्रदेश महासचिव माधव सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। श्रवण अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पूर्णिया, सहरसा, अररिया, कटिहार ,किशनगंज, मधेपुरा,सुपौल जिलों के लोजपा कार्यकर्ता आएंगे।
उन्होंने कहा कि अमित शाह का यह कार्यक्रम सीमांचल के क्षेत्र में होना बहुत ही आवश्यक है। सीमांचल का क्षेत्र कई मामलों में पिछड़ा हुआ है तथा यहां पर सीमा सुरक्षा का मामला काफी गंभीर है। अमित शाह का पूर्णिया दौरा मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार पलटू मार तो है ही लेकिन अभी जिन राजद पार्टी के साथ उनका गठबंधन है ।उसी के मुखिया लालू यादव उनके विषय में ही कहा करते थे कि नीतीश कुमार वह सांप है जो हर साल अपना केंचुल बदलता है।
वर्तमान में बिहार सरकार की स्थिति काफी दयनीय है । महागठबंधन के सरकार के कृषि मंत्री ने खुद कहा है कि मैं लुटेरों का मंत्री हूं यानी लुटेरों का सरदार हूं। यहां पर हर लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है। किसी मंत्री ने खुद कहा है कि तीन बार कृषि का रोड मैप बना लेकिन परंतु सभी फर्जी बना है और कागजी खानापूर्ति किया गया है।
उन्होंने कहा कि 17 तारीख को विश्वकर्मा पूजा था और 17 तारीख को ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे भारत के आधुनिक शिल्पकार हैं। वह भारत के नए निर्माण में लगे हुए हैं अच्छी चीजों को लाया जा रहा है । जो भारत को नुकसान करने वाले कानून है नियम है उन्हें हटाया जा रहा है।
कश्मीर से धारा 370 का हटना छोटी मोटी बात नहीं है आर्टिकल 35 ए को नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार ने हटाया। उन्होंने कहा कि एससी एसटी कानून और उनमें बदलाव हमारे दलित भाइयों के लिए एक बहुत बड़ा भलाई का काम नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता के अलावा प्रदेश महासचिव तथा कटिहार पूर्णिया जिला प्रभारी रंजीत कुमार, जिला अध्यक्ष माधव सिंह, प्रदीप प्रसाद मेहता सहित कई लोग शामिल थे।