पूर्णिया के विद्या विहार को मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए एजुकेशन वर्ल्ड ने किया पुरस्कृत

पूर्णिया के विद्या विहार को मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए एजुकेशन वर्ल्ड ने किया पुरस्कृत

PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार को सर्वश्रेष्ठ स्कूल सम्मान से नवाजा गया है। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए एजुकेशन वर्ल्ड ने विद्या विहार को पुरस्कृत किया है। 14 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के मैरियट होटल के सभागार में शिक्षा के क्षेत्र के अग्रणी पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा  आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में सीमांचल का गौरव विद्या विहार को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया ।


कार्यक्रम में देश भर के नामी विद्यालयों के प्रतिनिधि और कर्ताधर्ता की उपस्थिति हुई | कार्यक्रम के दौरान जारी रैंकिंग में विद्या विहार को बिहार में दूसरा तथा देशभर में 55वा स्थान प्राप्त हुआ | संस्थान की तरफ से विद्या विहार के न्यासी श्री राजेश चंद्र मिश्र तथा जन संपर्क पदाधिकारी श्री राहुल शांडिल्य ने पुरस्कार ग्रहण किया |


इस पुरस्कार को पाकर संस्थान के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अभिभावकों ने हर्ष का माहौल व्याप्त है | संस्थान के संस्थापक श्री रमेश चंद्र मिश्र, निदेशक रंजीत कुमार पाल और प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने आने वाले वर्षों में संस्थान के रैंकिंग को और बेहतर करने का आह्वान किया है |