पूरे बिहार में 5 अगस्त तक बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

पूरे बिहार में 5 अगस्त तक बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

PATNA : बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने सभी 38 जिलों के लिए 5 अगस्त तक ब्लू अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के जिलों में कई स्थानों पर हल्की बारिश का अलर्ट है. 2-4 अगस्त तक 6 जिलों खगड़िया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी और अररिया में भारी बारिश का अनुमान है. जबकि, 5 अगस्त को पूरे बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में कई स्थानों पर 5 अगस्त तक हल्की बारिश की आशंका है. वहीं, दक्षिण बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 


बंगाल की खाड़ी की तरफ से पश्चिम की ओर बढ़ने वाले निम्न हवा के दबाव और बिहार, झारखंड से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से पर बने साइक्लोन सर्किल के प्रभाव से पटना सहित 19 जिलों में 3 से 11 एमएम तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक ग्रीन अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है.