PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुणे के यरवदा स्थित निर्माणाधीन मॉल ने हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के पुणे के एक निर्माणाधीन मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुये हादसे को अत्यंत दुखद बताया है तथा हादसे में बिहार के कटिहार जिले के 5 मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने पुणे के यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर स्थित निर्माणाधीन मॉल में हुये हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. साथ ही इस हादसे में घायल बिहार के सभी लोगों को 50-50 हजार रूपये देने की भी घोषणा की है. सीएम ने हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.
बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निर्माणाधीन मॉल के लोहे का स्लैब गिरने से 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 से ज्यादा युवक इसमें गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे हैं. हादसे में मारे गए सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं. जो एक मॉल के निमार्ण में काम कर रहे थे.
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. इधर, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से कई मजदूरों के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, उनके परिजनों को संबल प्रदान करने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना है.