पुजारी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, मंदिर परिसर में मिला शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

पुजारी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, मंदिर परिसर में मिला शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मंदिर के एक पुजारी की निर्मम हत्या कर दी। इस बात की जानकारी तब मिली जब देर रात पुजारी का बेटा मंदिर पहुंचा। मंदिर के भीतर पुजारी का खून से लथपथ शव देखकर वह सन्न रह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।


हत्या की यह वारदात विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर स्थित काली मंदिर की है। बताया जा रहा है कि मृतक बैजनाथ झा उर्फ मुन्ना झा पिछले कई वर्षों से गांव में स्थित काली मंदिर में पूजापाठ करते थे। वारदात वाले दिन वे किसी काम से दलसिंहसराय गये हुए थे। गांव में एक भोज में उन्हें शामिल होना था लिहाजा वे मंदिर में ही रूक गये।इसी दौरान अपराधियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट फतार दिया।


इधर, जब पुजारी बैजनाथ झा देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की। बार-बार फोन की घंटी बजने के बावजूद फोन रिसिव नहीं होने पर परिजनों को शक हुआ। जिसके बाद पुजारी का बेटा उन्हें बुलाने के लिए मंदिर पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया।


स्थानीय लोगों की मानें तो पुजारी का अपने भतीजे के साथ लंबे समय जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि पुजारी के भतीजे ने ही उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुजारी के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है। हालांकि फिलहाल हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल रहा है।