पुजारी के बेटे की हत्या का खुलासा, अवैध संबंध की बात आई सामने

पुजारी के बेटे की हत्या का खुलासा, अवैध संबंध की बात आई सामने

GOPALGANJ: गोपालगंज में पुजारी के बेटे मनोज साह की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। अवैध संबंध के कारण मंदिर के केअर टेकर की हत्या की गयी थी। पुलिस ने बताया कि शादी तय होने के बाद भी मनोज साह अपने प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था। 


युवती ने चाची और भाई की मदद से मनोज साह की हत्या की। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है। बता दें कि गोपालगंज के मांझागढ़ स्थित कोईनी दानापुर में पुजारी के बेटे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा गया था और आंखों के साथ-साथ जुबान भी निकाला गया था। 


हत्या कर लाश को गड्ढे में फेंक दिया गया। मनोज साह की लाश मिलने से गुस्साएं लोगों ने एनएच-27 को जाम कर जमकर हंगामा मचाया था। पुलिस की टीम पर पथराव किया था जिसमें दो पुलिस वाले भी घायल हो गये थे। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी थी।